नीमकाथाना। एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में पिछले कुछ दिनों से अपराधों का सिलसिला तेज हो रहा है। कॉलेज में आपराधिक प्रवृत्ति के लड़के आते हैं और छात्राओं के साथ बदसलूकी गंदी टिप्पणियां अश्लील इशारे करना लड़ाई दंगे करने जेसी घटनाएं सामने आ रही है। इन समस्याओं को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी भूदोली व सामाजिक कार्यकर्ता गिगराज जोड़ली ने ट्विट कर राजस्थान पुलिस और पुलिस अधीक्षक सीकर से पुलिस गश्त की मांग की। सीकर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सादा वर्दी में महाविद्यालय में गश्त लगाई जाएगी और अपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों पर निगरानी कर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। वहीं विधायक के निर्देश पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, सेवादल अध्यक्ष नरेश टेलर ने कॉलेज में कार्यवाहक प्राचार्य से मिलकर चर्चा की व सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने को कहा। थानाधिकारी राजेश कुमार से बात की गई। सभी कॉलेजों में पुलिस गश्त शुरू करवाई। कॉलेज व पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही के लिए आश्वस्त किए। इस दौरान देवेंद्र बिजारणियां, वीरेंद्र स्वामी आदि मौजूद रहे।
एसएनकेपी महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों की रोकथाम को लेकर पुलिस गश्त की शुरू
March 04, 2021
0