नीमकाथाना। वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया। जानकारी के मुताबिक महिला वन रक्षक सुनिता कुमारी ने अवैध खनन करने की सूचना दी। जिसपर फॉरेस्टर रवि सिंह भाटी मय टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। अवैध खनन की सूचना पर छापर गांव में अवैध खनन कर ले जाते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस दौरान माफियाओं के साथ गांव वालों ने कार्यवाही का विरोध किया। जिसपर टीम ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर रेंज कार्यालय में ले आई। रेंजर श्रवण लाल बाजिया ने बताया कि अवैध खनन की कार्यवाही में सहायक वनपाल महावीर प्रसाद, वन रक्षक नवीन गंगावत, केटल गार्ड बद्री प्रसाद वाहन चालक राम सिंह मौजूद रहे।
वन विभाग ने अवैध खनन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया, ग्रामीणों ने विरोध किया
February 01, 2021
0