नीमकाथाना। गोविंदपुरा में नाथ समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास की भूमि आवंटित करवाने, प्रत्येक गांव में समाधि स्थल की भूमिआवंटित करवाने, गरीब असहाय परिवारो की सहायता करने, गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए सहयोग करने एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। वहीं नाथ समाज के लोगों ने एसडीएम बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि नाथ समाज छात्रावास भूमि आवंटित करवाने के लिए एवं नीमकाथाना तहसील के संपूर्ण गांवो में नाथ समाज के लिए समाधि भूमि आवंटित करवाने के लिए कि मांग की। इस दौरान युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार योगी, तहसील अध्यक्ष बलराम योगी, उपाध्यक्ष नेशू योगी, पिंटू योगी, मुकेश कुमार योगी मौजूद रहे।
नाथ समाज की मीटिंग आयोजित, विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
February 01, 2021
0