नीमकाथाना। सदर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दो माह पूर्व अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ। जिसमें बताया कि नाबालिग 9 दिसंबर की रात्रि को घर से लापता हो गई। परिजनों को रात्रि करीब दो बजे पता चला कि वह अपने कमरे में नही है। जिससे इधर उधर सुबह तलाश किया एवं रिश्तेदारों व परिवारजनो से काफी तलाश किया उसके बावजूद भी बालिका का कोई पता नही चला है। उसके माता व परिवार जन बालिका के नही मिलने से काफी परेशान है गए। जिसको लेकर प्रकरण दर्ज करवाया जिसपर पुलिस ने अपहृता की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लालसिंह यादव, सुण्डाराम, अशोक कुमार व हेमराज टीम का गठन किया। टीम द्वारा अपहृता की तलाश कर दिल्ली से दस्तयाब किया गया। वहीं आरोपी दिनेश भार्गव पुत्र प्रभुदयाल निवासी गुहाला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
सदर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
February 02, 2021
0