नीमकाथाना। कस्बे के जोड़ला जोहड़ा में खेतड़ी रोड पर निजी बस स्टैण्ड व वार्ड नं. 34 में सामुदायिक भवन का विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। शहर में लगभग 350 निजी बसें है जिनका कोई स्टैण्ड निर्धारित नहीं था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं बसों के मनमर्जी से खड़े होने पर यातायात की समस्या हो रही थी। आमजन की सुविधाओं एवं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा निजी बस स्टैण्ड का निर्माण करवाया गया है। बस स्टैण्ड पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था व बसों को पार्किग की व्यवस्था की गई है। मंच का संचालन मुनीर खान ने किया।उद्घाटन समारोह में उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा, आरटीओ रॉबिन सिंह, ईओ सूर्यकांत शर्मा, त्रिलोकचंद दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णमल यादव पुरानाबास, राधेश्याम शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।