नीमकाथाना। शहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का आगाज हुआ। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मनाया जाने की शुरूआत करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार मय जाब्ता द्वारा सोमवार को शहर में अभियान की शुरूआत की गई।
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के मुख्य विषय “ सडक सुरक्षा- जीवन रक्षा ” को मध्यनजर रखते हुए सडक दुर्घटनाओं में कमि लाने के उद्देश्य से वाहन चालकों को यातायात नियमों ,शराब पीकर वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने, हेलमेट एवं सीट बैल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया। वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये गए एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।