नीमकाथाना। अजीतगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी शराब के 137 पव्वे जब्त किए है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में वृत्ताधिकरी गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सर्वाइ सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित की गई।
कार्यवाही में हैड कांस्टेबल भंवरलाल, हैड कांस्टेबल श्रीराम, देशराज, इन्द्राज, सुरेश, शैलेष शामिल रहे। वहीं दूसरी और खंडेला पुलिस ने भी 48 पव्वे बरामद किए गए है। थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, मनीष कुमार, राजेश कुमार, चालक राजेश कुमार टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम पुजारी का बास में अवैध देशी के 48 पव्वे बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं थोई पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी से 48 पव्वे जब्त किए है। थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि आरोपी सोनू योगी निवासी कुसुमपुरा अवैध शराब अन्य जगह बेचने के लिए जा रहा था। जिसको टीम द्वारा पकड़ा गया।