नीमकाथाना। इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत युवक का अपहरण व मारपीट कर युवक से नगदी सहित मोबाइल व सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर कोतवाली थाने में नामजद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार विक्रम सैनी एवं रोशन गुर्जर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया कि राजेंद्र रिशाला का मोहल्ला, रणजीत विनोद दीपपुरा निवासी ने मिलकर पहले रोशन गुर्जर को फोन कर बुलाया और उसका अपरहण कर उसके साथ मारपीट की कर उसे कमरे में बन्द कर दिया। रोशन गुर्जर से विक्रम को फोन कर के बुलाया गया। जब विक्रम का भी अपरहण कर लिया और चीपलाटा की तरफ सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की गई ओर सीमा एव विक्रम में बारे में पूछा ओर फिर हमें जयपुर ले गए और शाम तक मारपीट की फिर दूसरी गाड़ी में बैठकर विक्रम सैनी से 7 हजार रुपये एव सोने की चेन, मोबाइल लेकर कोतवाली थाना के बाहर पटकर फरार हो गए। वही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक का अपहरण व मारपीट कर सोने की चेन एवं नगदी चोरी करने का मामला दर्ज
November 28, 2020
0