नीमकाथाना। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धांधेला निवासी राजेश सैनी की पत्नी कविता सैनी ने अपने पति राजेश सैनी जेठ मोहनलाल सैनी एवं जगदीश सैनी तथा मोहनलाल एवं जगदीश सैनी की पत्नियों एवं बच्चों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। कविता ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उसका पति राजेश विगत 5 वर्षों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है परंतु सामाजिक लोक लाज को देखते हुए मैंने कोई कदम नहीं उठाया एवं ना ही मैंने इस घटना के बारे में अपने पीहर पक्ष को बताया। शनिवार सुबह मेरा पति राजेश मेरे साथ बेवजह मारपीट करने लगा एवं मेरे जेठ एवं जिठानियो ने भी मेरे से मारपीट की जिससे मेरे हाथ में फैक्चर आया है एवं मेरी पसलियों में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह कर रहे हैं।
पत्नी ने पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया
November 01, 2020
0