पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए और दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
नीमकाथाना। तहसील के ब्राह्मण समाज के मुख्य पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार से पुजारी को जलाकर मारने वाले दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर कि जल्द से जल्द सजा देने की मांग व पुजारी के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने व परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई अन्यथा समाज धरना देगा। इस दौरान ब्राह्मण समाज के महामंत्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से करौली में बाबू पुजारी को जलाकर मारने का हत्याकांड हुआ है पुजारी को जिंदा जला दिया गया ऐसा लगता है राजस्थान में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है नीमकाथाना ब्राह्मण समाज मांग करता है कि जिस प्रकार से पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है
इस हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और बाबू पुजारी के परिवार को ₹1 करोड़ों रुपए का मुआवजा एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए नाथा नीमकाथाना ब्राह्मण समाज के सभी पुजारी मंदिरों में पूजा नहीं करेंगे और नीमकाथाना ही क्या संपूर्ण राजस्थान में ब्राह्मण समाज हड़ताल कर देंगे क्योंकि पुजारी के पास जो जमीन थी वह सरकारी थी और उस जमीन को बचाने का पुजारी ने प्रयास भी किया लेकिन भूमाफिया ने जमीन के चक्कर में पूजा जी को जिंदा जला दिया गया. अगर पुजारी के परिवार को न्याय नहीं मिला तो नीमकाथाना ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारी एवं ब्राह्मण बंधु यहां उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देंगे एवं भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने बाहर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी भी कीl इस दौरान ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारी गोड़ समाज अध्य्क्ष नरेश शर्मा,महामंत्री जनार्दन मिश्रा,खाण्डल युवा तहसील अध्य्क्ष भास्कर शर्मा, जिला महामंत्री मनोज गोड़,एडवोकेट मुरारी लाल शर्मा ,दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, पत्रकार दीपक शर्मा आदि ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दियाl