नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना में कोरोना जन जागरूक रेली का आयोजन किया गया। रेली की शुरुआत स्काउट कार्यालय से प्रभारी कमिश्नर
सत्यप्रकाश टेलर, सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेली स्काउट ऑफिस से नगरपालिका, खेतड़ी मोड होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस स्काउट ऑफिस में आकर रेली का समापन किया गया। रेली में पोस्टर, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना रोकथाम के बारे में बताया गया है। रेली का प्रतिनिधित्व दिलीप कुमार तिवाडी, गिरधारी लाल डांवर, जगदीश प्रसाद शर्मा,नाथूराम सैनी, विक्रम सैनी,अजय भारद्वाज ने किया।