जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल से फरार मारपीट व मोबाइल छीनने के आरोपी को किया गिरफ्तार
October 25, 2020
0
नीमकाथाना। जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर युवक से मोबाइल सहित रुपए एवं जरूरी कागजात लेकर फरार होने के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से मोबाइल जब्त किया है। जीआरपी पुलिस की बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जीआरपी थाना अधिकारी मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल पहले परिवादी झुंझुनू निवासी विक्रम पुत्र महेश जाट ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि रात को करीब 10:00 बजे चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से नीमकाथाना आया था। इसी दौरान रात को साधन नहीं मिलने के कारण वह प्लेटफार्म नंबर एक पर रुक गया। इसी दौरान नकाबपोश दो युवकों ने मारपीट कर मोबाइल एव रुपए सहित जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर जोधपुरा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया। जिससे मोबाइल भी जब्त किया है इसके साथ ही जीआरपी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है आरोपी को सोमवार जयपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।