शमशान, चारागाह व वनभूमि पर किए जा रहे कब्जे को हटाने व अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर शिकायत भेजी

Jkpublisher

नीमकाथाना। भूदोली के ढाणी जोड़ा ऊपरली में शमशान भूमि व उसके पास स्थित चारागाह व वनभूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी को शिकायत भेजी। शिकायत में बताया कि ढाणी जोड़ा ऊपरली पोस्ट भूदोली तहसील नीमकाथाना में सैनी समाज शमशान भूमि के चारों ओर चारागाह व वनभूमि है जिस पर पूर्वी दिशा में कुछ खातेदार चोथु राम पुत्र झेधाराम सैनी व शीशराम सैनी पुत्र माधा राम सैनी ने जबरन रूप से अपनी सीमा से आगे बढ़कर कब्जा कर लिया है।
कब्जा करने वालों में वार्ड पंच भी शामिल है। वार्ड पंच ने अपनी खातेदारी भूमि से बहुत आगे बढ़ कर कब्जा करके कृषि कार्य करता है जो गलत है। इन्होंने ढाणी से श्मशान भूमि में आने जाने का रास्ता भी बंद कर रखा है। इसलिए वार्ड पंच ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। जिससे शमशान भूमि पर अंतिम संस्कार के समय लोगों की भीड़ हो जाती है। उस समय लोगों को जगह मिल पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं ढाणी वासियों द्वारा सरपंच को 31 अगस्त 2020 को प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन किया गया था। परंतु अतिकर्मी वार्ड पंच होने की वजह से सरपंच द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। सरपंच ने भी पक्षपात करके अपने पद का दुरुपयोग किया है। शिकायत में मांग की है कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें अपनी ही सीमा में रहने के लिए पाबंद किया जाए ताकि ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थान पर पेड़ पौधे लगाए जाएं। इस दौरान हजारी लाल सैनी, श्योपाल, दुलीचंद, चिमनलाल, छोटूराम, महावीर, बहादुर, महेश, बीरबल, नारू, छीतरमल, सीताराम व संदीप आदि लोगों ने शिकायत की।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !