नीमकाथाना। शहर में स्थित फाटक नंबर 76 पर बने ओवर ब्रिज पर रिपेयरिंग करने के दौरान सैफ्टी जाल लगवाने को लेकर तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी को शिकायत भेजी। आस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा ओवर ब्रिज में विगत वर्ष ज्वाइंटों में आई दरार को लेकर परिवाद दर्ज करवाया था। जिसपर 9 माह बाद विभाग ने दुरस्त करने को लेकर कार्य शुरू कर दिया। जिसपर एनजीओ अध्यक्ष जुगल किशोर में रेलवे ओवर ब्रिज पर चल रहे रिपेयरिंग कार्य करते समय सेफ्टी जाल नहीं होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की है। जिसको लेकर समिति ने शिकायत की है जिसमें मांग की है कि काम करते समय मौके पर कोई सेफ्टी जाल नहीं लगा। वहां से हजारों वाहन व राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त ब्रिज के नीचे सेफ्टी जाल लगवाने के लिए कार्य कर रही एजेंसी को पाबन्द किया जाए जिससे कोई हादसा ना हो सके।
फाटक नंबर 76 पर ओवर ब्रिज पर बिना सेफ्टी के चल रहा है कार्य, समिति ने सेफ्टी जाल लगवाने को लेकर शिकायत भेजी
October 23, 2020
0