सचिन पायलट के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने 674 यूनिट रक्तदान किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के जन्मदिवस पर पाटन कस्बे में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 674 यूनिट   रक्त दान कर जन्मदिन मनाया। रक्तदान शिविर में जयपुर से आई मेडिकल टीम एवं ब्लड संग्रहण केंद्र की यूनिटों में यूनिट एकत्रित की गई।
कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही 566 यूनिट एकत्रित हुई है ‌। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश टेलर की अनुपस्थिति सभी कार्यकर्ताओं को अखर रही थी अगर शिविर में नरेश टेलर उपस्थित होते तो शायद रक्तदान की यूनिट और बढ़ सकती थी। रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक सुरेश मोदी, समाजसेवी करण सिंह तंवर, क्रांतिकारी नेता रामरतन यादव, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, राजपाल डोई, मुुकेश माली दलपतपुरा सरपंच बलराम गुर्जर, डूंगा की नांगल के सरपंच माली राम गुर्जर, रायपुर सरपंच श्रीराम यादव, महावीर सिंह राव, अल्पसंख्यक समुदाय के सदर राजू खान, सहित सैकड़ों लोग शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में स्काउट ने संभाली व्यवस्था

सचिन पायलट के जन्म दिवस पर कस्बे में स्थित श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्थानीय संघ के सचिव शीशपाल सैनी के नेतृत्व में स्काउट ने संपूर्ण व्यवस्थाएं संभाली।
स्थानीय संघ के सचिव ने बताया कि शिविर में 20 स्काउटस ने  सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, जल पान व्यवस्था, रक्तदाता को फल वितरण आदि व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर शिवनारायण पूर्व प्रभारी कमिश्नर, इंद्राज यादव प्रभारी कमिश्नर, ए सी बी ई ओ मोहर सिंह, चरणजीत सिंह, पूर्व सचिव बाबूलाल गुर्जर, हजारीलाल देहरान ने भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की। स्थानीय विधायक ने स्काउट्स को इनाम देकर सम्मानित किया व स्काउट द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !