तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी सलीम खान सहित दो के खिलाफ घोर लापरवाही बरतने पर 17 सीसी का नोटिस जारी

Jkpublisher
आरटीआई सूचना में हुआ खुलासा
नीमकाथाना। विगत दो वर्ष पूर्व आरटीआई एक्टिविस्ट श्रवण सिंह तंवर द्वारा लोकायुक्त में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सलीम खान एवं अन्य के विरूद्ध नियम विरूद्ध कार्यों को लेकर परिवाद दर्ज करवाया था। परिवाद की जांच क्षेत्रीय उपनिदेशक स्थानीय निकाय निगम विभाग जयपुर द्वारा करने पर तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी सलीम खान व कनिष्ठ लिपिक अतिक्रमण प्रभारी नीमकाथाना को दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं दूराचरण को प्रकट करने को लेकर आरोप पत्र जारी किया है।
आरटीआई कार्यकर्ता श्रवण सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में विगत कई वर्षों से नगर पालिका क्षेत्र में पालिका प्रशासन की अनुमति के बिना नियम विरुद्ध बेसमेंट खोदकर वाणिज्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार पालिका के जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, उल्टा शिकायत कर्ताओं को झूठा बता कर नियम विरुद्ध निर्माण करने वालों के साथ मिलीभगत कर  पालिका के  अधिकारी कर्मचारी  निर्माणों को  पूर्ण करवाने का  कार्य कर  रहे हैं, कस्बे कस्बे में बिना निर्माण स्वीकृति के नियम विरुद्ध निर्माण कार्य करने की शिकायत उपरांत भी अधिशासी अधिकारी एवं जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर विगत दो वर्ष पूर्व लोकायुक्त में कपिल मंडी स्थित एसबीआई बैंक के पास भूतल खोदकर नियम विरुद्ध व्यवसायिक  कांप्लेक्स निर्माण को लेकर परिवाद पेश किया गया था। जिस पर डीडीआर जयपुर ने जांच की जांच में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी सलीम खान एवं अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार सैनी को दोषी करार देते हुए 17 सीसी का नोटिस जारी किया है जिसका खुलासा आरटीआई सूचना में हुआ है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !