नीमकाथाना@ गांवड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया।हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई वही चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार छावनी निवासी राकेश कुमार एव उसका पड़ोसी साथी दोनो ऑटो में सवार होकर जा रहे थे गांवड़ी मोड़ पर अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे छावनी निवासी राकेश की मौत हो गई।
आसपास के लोगो ने राकेश को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर अस्पताल में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।गांवड़ी रोड़ पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, एक की मौत
September 09, 2020