नीमकाथाना@ राजस्थान सरकार एवं पटवार संघ के साथ हुए समझौतों को लागू नहीं करने पर पटवार संघ में सरकार के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ करने का निर्णय लिया जिसको लेकर पटवार संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी साधुराम जाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार के साथ राजस्थान पटवार संघ के समय-समय पर वेतनमान सुधार आदि के संबंध में समझौते हुए लेकिन राज्य सरकार संघ से हुए समझौते को लागू नहीं कर रही और ना ही पटवार संघ की वेतन विसंगतियां में वेतन सुधार हेतु कोई नीतिगत निर्णय ले रही है जिसके कारण संपूर्ण राज्य के पटवारियों में रोष व्याप्त है। इसलिए पटवार संघ ने निर्णय लिया है कि संपूर्ण राजस्थान के उपखंड कार्यालय के आगे राजस्थान पटवार संघ सरकार सद्बुद्धि यज्ञ आयोजन करेगा यदि राज्य सरकार ने पटवार संघ की मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया तो बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति बना कर शीघ्र ही उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। अध्यक्ष पटवार संघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते को सरकार लागू नहीं करने से पटवार संघ में रोष है। शनिवार तक अगर पटवार संघ की मांगे नही मानी गई तो पटवार संघ शनिवार से सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा।
राज्य सरकार व पटवार संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
September 08, 2020