पाटन पुलिस ने पुराने मामलों में दो अलग अलग अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Jkpublisher
नीमकाथाना@ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एक विषेष अभियान चला कर आदेश दिया है कि फरार अभियुक्तों को शिघ्र गिरफ्तार किया जाए। 

आदेशों की पालना करते हुए रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक सांवरमल नागौरा नीमकाथाना के सुपरविजन में नरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व मे हरिराम एच सी, अर्जुन लाल कनि., शंकरलाल कानि., संदीप कानि., एवं योगेन्द्र कानि. की टीम गठीत की गई। टीम द्वारा थाना खण्डेला में 10 वर्ष पूर्व दर्ज मुकदमा नं. 84/2010 में फरार अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र हरफूल सिंह जाति सिंगीवाल निवासी बंगालियों का मौहल्ला तन भगतपुरा थाना विराटनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना खण्डेला को सोंटा गया। इसके साथ ही टीम द्वारा 16 वर्ष पूर्व दर्ज मु.न. 136/2004 में फरार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाष सोनी निवासी वार्ड नं. 25 कोटपूतली जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त देवेन्द्र की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 500 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !