नीमकाथाना@ शहर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस की बढती संख्या को देखते हुए दूसरे दिन भी उपखण्ड प्रशासन, पुलिस एव नगरपालिका की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। वहीं टीम ने बिना मास्क लगाने वाले दुकानदारों एव सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए सेकड़ो दूकानदारो से जुर्माना वसूल किया।
वही दुकानदारों के सेम्पल लिए। इसके साथ थी खेतडी मोड़ पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर एक दुकान को सील किया। प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बिना मास्क लगाने वाले और सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं करने वाले लोगों से समझाइश की। गौरतलब है कि नीमकाथाना प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठा रहे है। वहीं कल भी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर चौधरी वस्त्रालय को सील किया था।उपखंड व पुलिस प्रशासन सहित पालिका की संयुक्त कार्यवाही दूसरे दिन भी रही जारी
August 12, 2020