नौ सूत्रीय मांगों को लेकर माकपा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher
नीमकाथाना@भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नीमकाथाना ने देशव्यापी अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सादुराम जाट को जन समस्याओं के सन्दर्भ में नौ सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन दिया। माकपा नेता कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि गैर आयकरदातओं को 7500/ रुपए प्रतिमाह सहायता दो। 6 माह के बिजली बिल माफ किए जावे तथा वी.सी.आर. की लूट को बंद किया जावे। सभी परिवारों को 6 माह तक फ्री राशन, दाल, साबुन व दैनिक उपभोग की चीजें दी जाएं।
मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाए तथा मास्क, सेनेटाइजर व ओजार उपलब्ध करवाए जाएं। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाई जावे। निर्माण श्रमिकों की शुभशक्ती, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की सहायता जारी करे । स्किल वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो न्यूनतम वेतन 21000 रुपए प्रतिमाह दो तथा पशुपालकों को दूध का वाजिब दाम दिलाया जावे। टिडडी  दलों से फसलों के नुकसान का मुआवजा दो, प्राकृतिक आपदा घोषित करो । निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों, ड्राइवरों, सफाईकर्मियों को वेतन का भुगतान कराया जावे । नौ सूत्रीय मांग पत्र जन समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन देने वालो में कामरेड गोपाल सैनी, रामवतार लांबा, रोशन लाल गुर्जर, लखन लाल सैनी, बलबीर सिंह यादव, जे पी यादव जयपुरिया, हनुमान यादव , शंकर लाल मेहरा आदि माकपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !