नीमकाथाना@कोतवाली पुलिस ने विभिन्न थानों में 10 प्रकरण में फरार चल रहे इनामी अपराधी दिनेश उर्फ तांत्रिक मीणा उर्फ धोली दाढ़ी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके कहा कि पुलिस अधीक्षक सीकर गगनदीप सिंगला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागोरा के निर्देशन में मय थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
जिसमें कांस्टेबल संजय, कर्मवीर, सुरज्ञान आदि का गठन कर टीम द्वारा करीब 9 वर्षो से फरार टॉप टेन अपराधी दिनेश उर्फ तांत्रिक उर्फ धोली दाढ़ी पुत्र प्रभु राम निवासी नयाबास को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी दिनेश उर्फ तांत्रिक धोली दाढ़ी के खिलाफ 10 प्रकरण विभिन्न थानों में अवैध शराब, नकबजनी, मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास व मुजाहमत के प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। यह वांछित अपराधी दिनेश तांत्रिक उर्फ धोली दाढी अपनी टीम के साथ मिलकर लूट नकबजनी अवैध शराब का धंधा कस्बा नीमकाथाना, वैशाली नगर जयपुर, खंडेला सहित अनेक स्थानों पर किया है। जिसमें वह 9 साल से फरार चल रहा था।इनामी अपराधी दिनेश उर्फ तांत्रिक धोली दाढ़ी गिरफ्तार, सात मामलों में चल रहा था फरार
July 19, 2020