सहकारी भूमि विकास बैंक में धोखाधडी कर लाॅन लेने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

Jkpublisher

नीमकाथाना@कोतवाली पुलिस ने सहकारी भूमि विकास बैंक में धोखाधड़ी कर लॉन लेने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार करण सिंह खंगारोत ने बताया कि दिनांक 14.2.2019 को महेन्द्र पाल चोधरी सीकर सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा नीमकाथाना ने प्रकरण दर्ज करवाया था।
जिसमें मुलजिमान सुल्तान, सुरेश, सावित्री, मूली, कृष्णा, श्रवण, हेमराज, रामू, धर्मपाल, हल्का पटवारी द्वारा भूमि खसरा नम्बर 3426 नया खसरा 391, 392 कुल रकबा 2.64 है पर बैंक से लोन लेने के बाद धोखाधडी कर जमीन पर पुनः लोन लिया व जमीन को विक्रय कर बैंक राशि को हडप गये। जिसपर धारा 420, 467, 468, 471,120बी भादस में दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की। प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी सुरेश कुमार गुर्जर पिता अमराराम जाति गुर्जर उम्र 50 व सुल्तान गुर्जर पिता अमराराम जाति गुर्जर उम्र 57 साल निवासी ढाणी केसूदास वाली तन झिराना के खिलाफ जूर्म प्रमाणित पाया गया। थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें संजय कुमार, अशोक कुमार, कर्म वीर यादव द्वारा अथक प्रयास कर दो आरोपियों को गिरफतार किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा मुलजिमों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
विज्ञापन:   SMP SCHOOL   Kairwali

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !