नीमकाथाना@ पाटन थाना क्षेत्र के धांधेला गांव में व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मूलचंद पुत्र मोतीलाल सैनी 42 वर्ष निवासी धांधेला शनिवार रात को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था। खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह उधर से खेतों में जाने वाले लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया। मृतक के पिता को लकवा है। आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।
पेड़ पर फंदा लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
July 19, 2020