नीमकाथाना@विश्वव्यापी कोरोना महामारी को हराने में लगे हुए योद्धा निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं इलाके के गुमानसिंह की ढाणी के भी तीन योद्धा अपनी अलग अलग जगहों पर निरंतर सेवाएं देकर कोरोना को हराने में जुटे हुए है।
जिसमें से भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर मूलचंद जाट सेवा व वायरस की रोकथाम को लेकर लोगों में जागृति फैलाने का कार्य भी कर रहे है। वहीं उनकी पत्नी उर्मिला बुरड़क भी एसएमएस मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के रूप में सेवाएं दे रही है। अपने बच्चों को भी उनकी दादी के यहां नीमकाथाना में ही महीनों से छोड़ रखा है।
वहीं भाई विकास बुरड़क दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। पिछले दो माह से निरन्तर योद्धाओं के रूप में कार्य रहे है।