नीमकाथाना@लाॅकडाउन के लागू होने के बाद विभिन्न कारणो से दिवगंत परिजनों की अस्थि विसर्जन नही कर पाए। लेकिन नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने अस्थियां विसर्जन करवाने के लिए आज पंचायत समिति नीमकाथाना से गढ़मुक्तेश्वर के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बस में 35 लोगो को भेजा गया। बस को रवाना करने से पहले पूरी बस को सेनेटाइज किया गया और सभी लोगो की मेडिकल जाॅच करवाई गई।
सभी को मास्क वितरित किया गया। विधायक जी ने कहा की यह अत्यन्त पीड़ादायक है कि अपने परिजनों के निधन के बाद शोकाकुल परिवार उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पाए। इससे शोक संतप्त परिजन अस्थि विसर्जन स्थलो पर सुगतपूर्वक पहुंच सकेगे। इस मौके पर तहसीलदार बृजेश गुप्ता, पंचायत समिति बी.डी.ओ. राजूराम सैनी, पाटन ब्लाॅक अध्यक्ष कान्ता प्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष मदनलाल सैनी, रामशरण बोपिया, डूगा की नांगल सरपचं प्रत्याक्षी मालाराम गुर्जर और मेडिकल स्टाॅफ मौजूद रहा।विधायक ने अस्थिविसर्जन के लिए निःशुल्क भेजी बस
May 23, 2020
0