नीमकाथाना@कोरना महामारी के चलते लगे लोक डाउन के दौरान बंद कई दिनों से शहर में मिठाईयों की दुकानों व गोदामों की जांच कर मिठाई एवं रसगुल्लों को नष्ट करने को लेकर आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर, एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी है। शिकायत पत्र में अध्यक्ष जुगलकिशोर ने अवगत करवाया है कि प्रदेशभर में लॉक डाउन से पूर्व बीकानेर एवं अन्य प्रांतों से मिठाईयां रसगुल्ले व मावे से बनी मिठाईयों का स्टॉक दुकानों व गोदामों पर बड़ी मात्रा में है। शिकायत में मांग की है कि उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकानों व गोदामों की जांच कर उक्त माल को नष्ट किया जावें। वहीं क्षेत्र में रेडीमेड रसगुल्ले व मिठाइयों का स्टॉक भरा पड़ा है। लोक डाउन के बाद उक्त मिठाईयां बाजार में बेचने पर भयंकर बीमारियां फैलने की आशंका बन सकती है। उक्त दुकानों व गोदामों की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा जांच कर मौके से सैंपल लेकर उक्त मिठाइयों को नष्ट करवाया जाएं।
लोक डाउन के चलते बंद मिठाई दुकानों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत महीनों से स्टॉक मिठाइयों को नष्ट करने की मांग
April 26, 2020