नीमकाथाना@शहर के मुख्य फाटक नंबर 76 पर बने ओवरब्रिज पर चल रहे यातायात को गुरुवार को डायवर्ड किया गया। एसडीएम साधुराम जाट ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी, जिला कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रुड़सिको परियोजना निदेशक, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता एवं कोतवाली पुलिस को पत्र जारी किया।
जिसपर शुक्रवार को इरकाॅन कंपनी के जनरल मेनेजर सुनिल सिंह सहित रूड़सिकों के अधिकारी मौके पर पहॅुचे। जिसमें बताया कि हर 25 मीटर पर जाइंट होता हैं लेकिन तीन सलेपों को जोड़कर बैंरिंग लगाया गया था। जिसपर वाहनों के ब्रेक लगाने व ज्यादा लोड़ होने के कारण से बैंरिंग के नीचे का बाॅल्ट टूट गया। जिसका मौका मुआयना किया गया हैं। ओवरब्रिज से भारी वाहनों को बंद करवाया गया। छोटे वाहन सुचारू हैं। बैंरिंग को दुरस्त करने में करीब दस सप्ताह लग सकते हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, नपा एक्सईएन मनीष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।