नीमकाथाना@पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 06 स्थित पथवारी मौहल्ले में अंबेडकर भवन के पास वार्डवासियों ने पेड़ पौधे लगाए थे जिसको नगरपालिका ने अतिक्रतण मानते हुए शुक्रवार को हटा दिया। सेवानिवृत सैनिक मनोहरलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन के पास पेड़ पौधे लगाए गए थे जिनकी सुरक्षा के लिए पास में कंटीली झाडियां लगाई हुई थी।


- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।