नाथ समाज की मीटिंग सम्पन्न
नीमकाथाना@वार्ड नं 01 में नाथ समाज की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। मीटिंग में सभी ने समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मई में छात्रावास व प्रतिभा सम्मान समारोह कराने की भी चर्चा हुई।
इस दौरान सर्वसहमति से नाथ समाज का तहसील अध्यक्ष पद पर निर्विरोध बलराम योगी को चुना गया। इस दौरान समाज के लोगों ने योगी को बधाईया दी। इस दौरान नाथू नाथ राजस्थान नाथ समाज अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, जिला अध्यक्ष मामराज योगी, उपाध्यक्ष मुकेश योगी, महामंत्री सावर, बनवारी ips, भुरू नाथ भूदोली, बलवीर,भीवाराम, पिंटू, निशु, राधेश्याम, राजेंद्र व समाज के गणमान्य सेकड़ो लोग मौजूद रहे।