राष्ट्रीय लोक अदालत में 364 प्रकरणों में दो करोड़ 44 लाख 96 हजार 364 रूपये का अवार्ड पारित हुआ

Jkpublisher

नीमकाथाना@राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। रीडर ग्रेड प्रथम रामचंद्र सैनी ने बताया कि बैंच संख्या एक के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायालय न्यायाधीश गोविंद बल्लभ पंत ने प्री लिटिगेशन के 18 प्रकरण में पांच लाख 96 हजार सात सौ सत्तर का अवार्ड तथा 40 एमएसीटी प्रकरणों में 2 करोड 11 हजार दो सो पच्चास रूपये का अवार्ड, 11 दीवानी प्रकरण तथा 06 पारिवारिक मामलों व फौजदारी के 3 प्रकरण सहित कुल 75 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं बेंच संख्या 2 की अध्यक्षा नीलम मीणा 118, बैंच संख्या 3 की अध्यक्षा श्वेता डाका ने 65, बैंच संख्या 04 की अध्यक्षा संयोगिता गहलोत ने 62 एवं बैंच संख्या 5 के अध्यक्ष भीम सिंह मीणा ने 44 जरिए राजीनामा प्रकरणों का निस्तारण किया।
इंटरनेट फोटो
तालुका विधिक सेवा समिति नीमकाथाना में सभी बैचों ने मिलकर कुल 364 प्रकरणों का निस्तारण किया गया था जिसमें कुल 2 करोड़ 44 लाख 96 हजार 364 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान अदालत में बार संघ अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, देवेंद्र सिंह चैधरी, होशियार सिंह बड़सरा, पंकज सैनी, रोशन मोदी, सुशील अग्रवाल, मुरालीलाल, एलके गुप्ता, जसवंत मीणा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राम सिंह गुर्जर व अन्य अधिवक्तागणों का सहयोग रहा। जिन्होंने काफी प्रकरणों का जरिए राजीनामा लोक अदालत में निस्तारण करवाया। वहीं मोटर दुर्घटना के एक प्रकरण में जरिए राजीनामा श्रीराम जनरल इं.क.लि. अधिकारी विनीत सोलंकी व आदित्या जैन, अधिवक्ता रोशन मोदी व पंकज सैनी के  प्रयास से मुनेश देवी को 74 लाख पच्चास हजार रूपये का चैक दिया।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !