नीमकाथाना@राजकीय
कमला मोदी महिला महाविद्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया। प्राचार्य एम सी सैनी ने द्वीप प्रवज्जलित करके कार्यक्रम
का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रभारी सुनीता खुटेटा ने जानकारी देते हुए
बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गान, समूह गान, विचित्र वेशभूषा,
नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहाँ छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर
नृत्य प्रस्तुत छात्राओं का मनमोहा।
निर्णायक सुनीला शर्मा व डॉ. सदेश गौतम रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल पारीक, द्वितीय सृष्टि सैनी, तृतीय निकिता शर्मा वहीं एकल गायन में ज्योति प्रथम स्थान पर द्वितीय आकांक्षा तृतीय पुष्पा चेजारा रही। विचित्र वेशभूषा में भावना जांगिड़ प्रथम, कोमल पारीक द्वितीय व आकांक्षा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं छात्रसंघ अध्यक्ष तनु सैनी मौजूद रही।
निर्णायक सुनीला शर्मा व डॉ. सदेश गौतम रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल पारीक, द्वितीय सृष्टि सैनी, तृतीय निकिता शर्मा वहीं एकल गायन में ज्योति प्रथम स्थान पर द्वितीय आकांक्षा तृतीय पुष्पा चेजारा रही। विचित्र वेशभूषा में भावना जांगिड़ प्रथम, कोमल पारीक द्वितीय व आकांक्षा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं छात्रसंघ अध्यक्ष तनु सैनी मौजूद रही।