संघर्ष समिति के क्रमिक अनशन को 100 दिन पूरे, समस्या जस की तस, विचार गोष्ठी का आयोजन

Jkpublisher

समिति के लोगों ने नगरपालिका के बाहर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रर्दशन किया,
नीमकाथाना-फाटक नंबर 76 पर डबल अंडरपास चालु करवाने के लिए व पुलिया के दोनो और सर्किल निर्माण कर पुलिया का विस्तार कर नयाबास रोड उतारने को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले 100 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया की धरना स्थल पर आमजन विचार गोष्ठी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा शुभारम्भ किया। संघर्ष समिति द्वारा नगरपालिका के सामने 100 दिन पूरे होने के बाद काले झण्डे दिखाये गये और नारेबाजी कर नगरपालिका व राज्य सरकार की अनदेखी पर आक्रोश जाहिर किया। संघर्ष समिति के 100 दिन पुरे हो गये लेकिन अभी तक जिम्मेदारो द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गये। विचार गोष्ठी में सभी क्षेत्रवासी डबल अंडरपास चालू नही होने के कारण प्रशासन की निन्दा की। सभी ने अपने मत रखे। पालिकाध्यक्ष द्वारा किये गये झुठे वादो पर आक्रोश जाहिर करते हुए भ्रत्सना की।
पालिकाध्यक्ष द्वारा धरना स्थल पर आकर यज्ञ में आहुति दी थी और वादा भी किया था कि वे डबल अंडर पास चालु करवाने में आ रही बाधा को दुर करेगे लेकिन संघर्ष के 100 दिन पुरे होने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई। संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से विचार गोष्ठी में उपस्थित लोगो की आम राय जानकर कार्य पूरा नही होने तक संघर्ष को जारी रखने का निर्णय किया। आमजन विचार गोष्ठी मे महिला शक्ति ने बजरंग बली के मंगल गीत गाकर संघर्ष को मजबूती की कामना की। इस दौरान ललीता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, राजकुमारी, प्रेम शर्मा, सुमन अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, अनिता गोयल, सीमा अग्रवाल, प्रीति एवं महेन्द्र सोमानी, अशोक अग्रवाल, राजेश खन्ना, डाॅ जवाहर सिंह, बनवारी लाल ढबास, लखन लालवानी, महावीर चैहान, रामनिवास चैहान, कैलाश बागडी, चैथमल गर्ग, सुभाष शर्मा, घासीराम यादव, रोहिताश सुण्डा, प्रवीण ंिसह, लालचन्द सोनी, लक्ष्मीकान्त शर्मा, संदीप रांगेरा हीरानगर, भुवनेश शर्मा, जे.पी.यादव, केके देशवाल, जे.पी.मीणा, रोहिताश खोरा, संतोष कुमार जांगिड, गजेन्द्र ंिसह, रविकान्त सोनी, भगत सिंह, तेजपाल सिंह शेखावत, चन्दगीराम लोचिब, नरेश शर्मा, जितेन्द्र कुमावत, लेखराज वर्मा, केदार शर्मा सहित सैकडों लोगों ने धरना स्थल पर पहुॅचकर संघर्ष समिति को समर्थन दिया।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !