फाटक नम्बर 76 पर धरनार्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका के बाहर पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंका

Jkpublisher
नीमकाथाना- समपार फाटक संख्या 76 के नीचे डबल अंडर पास, पुलिया के दोनो और सर्किल निर्माण एवं पुलिया का विस्तार कर नयाबास रोड उतारने को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को 68 वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। संघर्ष समिति द्वारा प्रातः 11 बजे सुभाष मण्डी, कपिल मण्डी, रामलीला मैदान चैराहा, कपिल अस्पताल, खेतडी मोड से होते हुए नगरपालिका चैयरमैन त्रिलोक चन्द दीवान की शवयात्रा रैली के रुप में निकाली। संघर्ष समिति व जनता के द्वारा नगरपालिका के सामने चैयरमैन का पुतला दहन किया गया। जहां दीवान मौजुद नही रहे जबकि उनको पहले ही अवगत करवाया गया था कि आज उन्हे जनता के बीच में रहकर उनके सवालो के जवाब देने थे, जिस डबल अंडर पास को वो चालु नही करवा रहे उससे वार्ड नं 3, वार्ड न 04, सिरोही, नयाबास, सराय, सुरपुरा आस-पास के 70 गांवा ढाणी के 50000 लोगो को मण्डी जाने के 5 किलोमीटर दुर जाकर जाना पडता था। व्यापारीयो का व्यापार ठप हो गया। लेकिन अपनी गलती को सुधारने के बजाय वो छुपते फिर रहे है।
संघर्ष समिति से व जनता से नगरपालिका ईओ सलीम खान ने वार्ता की जिसमे उन्होने कहा कि डबल अंडर पास के लिए पत्र पहले भी लिखा जा चुका है और एक रिमाइण्डर पत्र और लिखके जल्द ही भिजवा दिया जायेगा। आंदोलन को तेज करते हुए अगर 29 अगस्त तक कोई कार्यवाही नही होती है तो उसेके बाद चैयरमैन का पुतला दहन उनके घर के सामने किया जायेगा। जिसके लिए संघर्ष समिति विचार विमर्श करेगी। आज रैली मे संयोजक सांवलराम यादव, डाॅ. जवाहर सिंह, संतोष जांगिड, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सुनिल जांगिड, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अन्नत मुकेश बणिया, प्रवीण सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुशील शर्मा, जे पी मीणा, सुभाष शर्मा, महावीर यादव, भवुनेश शर्मासहित अनेक लोग मौजुद रहे।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !