पाटन- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में दिनांक 25 अगस्त रविवार को गोगा नवमी के अवसर पर श्री सीताराम बगीची के पास खेल मैदान हसामपुर में दोपहर 2 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के सदस्य छंगा योगी ने बताया की हम खुश नशीब है जो गांव मे गोगा नवमी पर पुरानी परम्परा जो वर्षों पूर्व बंद हो गई थी पुन: मेरे समस्त ग्राम वासियों के साथ शुरू होने जा रही है| कुश्ती प्रतियोगिता 1100,2100, 3100 व 5100 रुपए की आयोजित होगी |
कमेटी के सदस्य छंगा योगी ने बताया की हम खुश नशीब है जो गांव मे गोगा नवमी पर पुरानी परम्परा जो वर्षों पूर्व बंद हो गई थी पुन: मेरे समस्त ग्राम वासियों के साथ शुरू होने जा रही है| कुश्ती प्रतियोगिता 1100,2100, 3100 व 5100 रुपए की आयोजित होगी |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।