पाटन- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज कोई ना कोई बंदरों के आतंक का शिकार हो रहा है। हसामपुर के वार्ड नंबर 3 के शिवचरण सोनी ने बताया छोटी बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी।
अचानक छत पर बंदरों का झुंड आ गया और एक उत्पाती बंदर ने माही सोनी को नीचे गिरा कर हमला कर दिया जिससे बच्चा घायल हो गया। आसपास के लोगों ने शोर कर बंदर को भगाया। उसे परिजनों ने हसामपुर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटपुतली भेज दिया गया वहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी।मासूम बच्ची को बंदर ने काटा
August 24, 2019