नीमकाथाना-रेलवे फाटक नंबर 89-90 के बीच कांवट के माधोकाबास(भादवाड़ी) में वुड्स ट्रेन के पिछले हिस्सों के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी के अनुसार दोपहर ढाई बजे के करीब वुड्स ट्रेन फूलेरा से रेवाड़ी जा रही थी। ट्रेन के डीब्बों की लूज सैटींग से पिछले हिस्से के डीब्बे अलग होकर बेपटरी होते हुए रेलवे लाइन से ट्रेक पर पड़ गये।
घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। सूचना पर रेलवे प्रशासन के अधिकारी घटना के घंटेभर बाद पहुंचें। घटनास्थल का जायजा लेकर व्यवस्था को बहाल करने की कारवाई करने में लगे हुए हैं। फिलहाल इस रूट की सभी तरह की ट्रेने रद्द कर दी गई है। घटना की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान जीआरपी चौकी रींगस प्रह्लाद सहाय, खण्डेला एसडीएम महिपाल सिंह सहित रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।