नीमकाथाना- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावंडा आरएस में गुरूवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय प्रंागण तक रैली निकाली। स्काउट प्रभारी बाबूलाल किरोडीवाल ने बताया कि रैली को पूर्व सरपंच बहादुरमल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्काउट व स्कूल के सभी छात्र नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए लोगों को जागरूक किया। दिवस में स्कूल में निबंध, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर छैलबिहारी जाखड़, दिलीप तिवाड़ी, रामस्वरूप सैनी, जेलाराम, इन्द्राज सिंह, किशनलाल, लक्ष्मी शर्मा, रितू कुमारी, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, रोशनलाल, शिवदत शर्मा, मीरसिंह, बाबूलाल जांगिड़, सुवालाल, मनीष शर्मा, बृजलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।