नीमकाथाना- पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 10 रावजी का मोहल्ले में बरसात आने से बिजली का तार टूट गया। नीचे से गुजर रही बोलेरो गाड़ी व चालक बाल बाल बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी अनुसार शाम करीब 6 बजे बरसात हो रही थी। तभी अचानक बिजली का तार टूट गया। नीचे से गुजर रही बोलेरो गाड़ी बाल बाल बच गई।
 |
मौकेपर तार को ठीक करता कर्मचारी |
वार्डवासियों ने बिजली विभाग को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नही किया गया। लाइनमैन को फोन करने पर उसके द्वारा बिजली को बंद करवाया। वार्डवासियों ने विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की। इस लापरवाही से बड़ा हादसा घटित हो सकता था। ये लाइन काफी वर्षो पुरानी हो गई थी जिसको लेकर लोगों ने काफी बार विभाग को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके चलते आज ये हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई करंट की चपेट में नही आया।