नीमकाथाना- पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 10 रावजी का मोहल्ले में बरसात आने से बिजली का तार टूट गया। नीचे से गुजर रही बोलेरो गाड़ी व चालक बाल बाल बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी अनुसार शाम करीब 6 बजे बरसात हो रही थी। तभी अचानक बिजली का तार टूट गया। नीचे से गुजर रही बोलेरो गाड़ी बाल बाल बच गई।
![]() |
मौकेपर तार को ठीक करता कर्मचारी |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।