समिति का 25वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा
नीमकाथाना- डबल अंडरपास, पुलिया के दोनों तरफ सर्किल एवं पुलिया के विस्तार को लेकर संघर्ष समिति का 25वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। गुरूवार को व्यापार महासंघ एवं व्यापार मंडल के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पहॅुचकर पूण समर्थन दिया। व्यापारियों ने बताया कि संघर्ष समिति विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी हैं।
अंडरपास बंद होने से करीब 50 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित हो गया। जिसमें करीब 70 गांव के पच्चास हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। एंव हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं। व्यापार महासंघ ने रेल विभाग, राज्य सरकार एवं नगरपालिका को चेतावनी दी है कि संघर्ष समिति की वाजिब मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जावें नही तो व्यापार महांसघ पूर्ण रूप से बंद का आवहान कर आंदोलन को तेज करेगी। इस दौरान गिरधारीलाल पंसारी, रामगोपाल मेगोतिया, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्द्रमोहन, चोथमल गर्ग, नरेश शर्मा, विक्रम आदि व्यापारियों को संघर्ष समिति ने स्वागत किया। वहीं शाम को पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर एवं भाजपा नेता प्रमोद बाजौर धरना स्थल पहुॅचकर पूर्ण रूप से समर्थन दिया और हर संभव मदद के लिए कहा। इस दौरान संयोजक सांवलराम यादव, जुगलकिशोर, बलदेव सिंह, पूरणमल, जेपी यादव, संतोष जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।