नीमकाथाना-उदयपुरवाटी वन विभाग की टीम ने गुड़ा गांव में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के द्वौरान युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको लेकर गुरूवार को सैनी समाज एवं अखिल भारतीय कुशवाहा(सैनी) ने बाबू लाल सैनी गुड़ा उदयपुरवाटी के न्याय के लिये ज्ञापन दिया।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव गजानन्द सैनी, राजस्थान विधि सलाहकार एडवोकेट राजेन्द्र सैनी जयपुर संभाग प्रभारी दीपक सैनी, नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष श्रीचंद सैनी, सचिव राकेश कुमार सैनी, एडवोकेट गिरधारी लाल सैनी, एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बन्टेश सैनी, गुलाब सैनी बद्री सैनी, एडवोकेट राजू सैनी, एडवोकेट पंकज सैनी, एडवोकेट नरेन्द्र सैनी, माहत्मा ज्योतिबा फुले युवा संगठन के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश, सुभाष सैनी, एडवोकेट बन्टेश सैनी अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।न्याय के लिए सैनी समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा
July 11, 2019