महिलाओं ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शीघ्र ही समस्या का निवारण करने की मांग की
नीमकाथाना-डबल अंडरपास, पुलिया के दोनों तरफ सर्किल एवं पुलिया के विस्तार को लेकर संघर्ष समिति का 23वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। यज्ञ में आहुतियां डालकर जल्द से जल्द मांगो को मनाने को लेकर कामना की। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि सर्किल बनाने को लेकर 27 जून को तहसीलदार को पेड़ कटवाने की स्वीकृति, जलदाय विभाग को पानी की ट्यूबवेल हटाने व बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर पत्र भेजा। जिसपर समिति के सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेव सिंह एवं पूरणमल तीनो से मिलकर तत्काल नगरपालिका के पत्र की पालना करने के लिए वार्ता की।
नीमकाथाना-डबल अंडरपास, पुलिया के दोनों तरफ सर्किल एवं पुलिया के विस्तार को लेकर संघर्ष समिति का 23वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। यज्ञ में आहुतियां डालकर जल्द से जल्द मांगो को मनाने को लेकर कामना की। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि सर्किल बनाने को लेकर 27 जून को तहसीलदार को पेड़ कटवाने की स्वीकृति, जलदाय विभाग को पानी की ट्यूबवेल हटाने व बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर पत्र भेजा। जिसपर समिति के सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेव सिंह एवं पूरणमल तीनो से मिलकर तत्काल नगरपालिका के पत्र की पालना करने के लिए वार्ता की।
![]() |
धरना स्थल पर सैकड़ों महिलाओं ने पूर्ण समर्थन दिया |