मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी पहॅचकर जानकारी जुटाई
नीमकाथाना-कोतवाली थानान्तर्गत सुभाष मंडी स्थित श्री श्याम मोबाईल पांइट में विगत रात्री को अज्ञात चोर लाखों रूपये के मोबाईल चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक सुबह दुकान पर पहॅुचा तो शट्टर का कुंदा टूटा हुआ मिला। अंदर देखा तो रखे मोबाईल गायब मिले। दुकान मालिक दंग रह गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहॅुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दुकान मालिक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह दुकान पर आया था। शट्टर का कुंदा टुटा हुआ मिला। अंदर रखा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। मंहगे मोबाईल फोन भी गायब मिले। विगत दो दिन पहले ही करीब आठ-नो लाख रूपये के मोबाईल व अन्य सामान ऑडर से मंगवाया था।

चोरी की घटना को देखते हुए व्यापारियों ने दर्जनभर निजी चोकीदारों के हाथ में सुरक्षा थमाई गई थी। डेढ वर्ष तक बाजार में रात्री को कोई भी चोरी की घटना घटित नहीं हुई थी। लेकिन एक बार फिर चोरों के हौंसले बुलंद हो गए और मोबाईल दुकान को निशाना बना दिया। जिसपर मोबाईल व्यापार संघ ने घटना की कंडी निंदा करते हुए निजी चोकीदारों व पुलिस रात्री गश्त पर सवालिया निशान लगाया।