नीमकाथाना-फाटक नम्बर 76 पर सुबह आरओबी पर लगा पाईप टूटकर नीचे गिर गया। नीचे से गुजर रहे मोटरसाईकिल सवार बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार संतोष जांगिड़ ने बताया कि सुबह बारिश आ रही थी।
आरओबी पुलिया के उपर लगे पानी के पाईप हवा से नीचे गिर गए। जिससे नीचे से गुजर रहा बाईक सवार बच गया। पानी निकासी को लेकर प्लास्टिक पाईप लगाए गए थे। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। तेज हवा आने पर ये पाईप नीचे गिर जाते हैं। जिससे हादसा घटित हो रहे हैं।
आरओबी पुलिया के उपर लगे पानी के पाईप हवा से नीचे गिर गए। जिससे नीचे से गुजर रहा बाईक सवार बच गया। पानी निकासी को लेकर प्लास्टिक पाईप लगाए गए थे। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। तेज हवा आने पर ये पाईप नीचे गिर जाते हैं। जिससे हादसा घटित हो रहे हैं।