नीमकाथाना-शहर के वार्ड नम्बर आठ के हिमाचल शर्मा पुत्र बजरंगलाल शर्मा का आईआईटी में चयन हुआ। जिसको लेकर परिजनों ने मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की। हिमाचल शर्मा ने बताया कि जोधपुर में कंप्यूटर सांईस में चयन हुआ। वहीं बच्चें के पिता सचिवालय में अनुभाग अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। बच्चें ने माता-पिता व अपनी दादी बंसत देवी को श्रेय दिया। वहीं कर्तिका शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद पुरोहित का नीट में चयन हुआ हैं। शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के साथ-साथ माता पिता को दिया। एक दुसरों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की।
हिमाचल शर्मा का आईआईटी व कर्तिका शर्मा का नीट में चयन
July 09, 2019