क्षतिग्रस्त सड़क को दुरस्त करवाने को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher

नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम सराय से नयाबास के बीच सड़क टूट चुकी है। उसमें बडे-बडे गढ्ढे भी हो चुके जिसकी वजह से दो पहिए वाहन लगातार गिरते रहते है। जो कि आये दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। जिसको लेकर सूबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी सूरपुरा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पीडब्लूडी सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस रोड पर काटली नदी के बजरी के ट्रैक्टर भी आते जाते है  साथ ही रोडियो के डम्पर भी रात मे गुजरते है। सराय गांव से नयाबास के बीच मे आवागमन के साधन बहुत ज्यादा हो चुके है। इसलिए आवागमन के भार को देखते हुए इस रोड को सात मीटर चैड़ी होनी चाहिए अर्थात् रोड को डबल करना आवश्यक है। इस रोड से सीकर, झुंझुनू रोडवेज की बसे चलती हैं व बीकानेर के लिए भी बसे जाती हैं। बागोली से लेकर रामनगर   तक रोड को सात मीटर चैडा किया जा चुका है व रामनगर से सराय गांव तक चैडा करने का कार्य भी प्रगति पर है। ज्ञापन देने वाले जयसिंह सैनी, राजकपूर सैनी, राकेश महरानिया, राजेन्द्र, लालचन्द, धुडाराम, गिरधारी लाल मनकसास, सोनू, सुनीता सैनी, सूबेदार रोहताश चैधरी आदि मौजूद रहे।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !