पुलिस चैकी के सामने दो घंटे धरने पर बैठा परिवार
सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार की दी धरने की सूचना तो छोड़ा टैक्टर
नीमकाथाना- निकटवृति टोडा गांव में शनिवार को एक राजपूत परिवार को अपने टैक्टर को छुड़वाने के लिए दो घंटे पुलिस चैकी टोडा के सामने धरने पर बैठना पड़ा। उसके बाद पुलिस चैकी प्रभारी मोहन लाल स्वामी ने टैक्टर छोड़ा। वहीं पुलिस चैकी प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में द्विवेशता पूर्ण कार्रवाई करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तथा चालान के नाम पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया।
![]() |
टैक्टर को छडाने के लिए पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया। |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।