अडंरपास खुलवाने सहित तीन मांगों को लेकर सोमवार को संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन शुरू
नीमकाथाना- संघर्ष समिति के सदस्य फाटक नंबर 76 पर अंडरपास को खुलवाने सहित तीन मांगो को लेकर अंडरपास के पास
क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। समिति केे भुवनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फाटक नंबर 76 पर बन रहे निर्माणाधीन अंडरपास को दीवार लगाकर बन्द कर दिया गया। जिसकारण वार्डवासी सहित राहगीरों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाईनो को पार करके आना जाना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए समिति की मुख्य मांग अंडरपास खुलवाने व ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्किल बनाने को लेकर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे क्रमिक अनशन सुरु किया जा रहा है।
