कोतवाली थाने में शहर के तीन व्यापारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Jkpublisher

नीमकाथाना-कोतवाली थाने में बुधवार को तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हैं। दर्ज मामले अनुसार सिरोही के निकट चारावाली ढाणी के बलबीर थेबड़ ने छावनी निवासी दिनेश अग्रवाल, व्यापारी नवलकिशोर महाजन एवं व्यापारी बनवारीलाल अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि स्कूल चलाने के लिए विगत 10 अगस्त 2013 में नगरपालिका के पास 11 माह के लिए भूखण्ड किराए पर लियाथा। जिसका किराया 45 हजार रूपये के हिसाब से तय हुआ था। आरोपी ने परिवादी से किराया राशि की सिक्योरिटी बाबत चार खाली चैक लिए साथ ही किरायानामा लिखवाने के लिए सौ रूपये के तीन स्टाप हस्ताक्षर करके भी दिए थे। वहीं आरोपी दिनेश अग्रवाल ने 23 अगस्त 2013 को ही परिवादी से खाली स्टाप पर हस्ताक्षर करवाकर कह दिया था कि आपको कोर्ट में आने की जरूरत नहीं होगी आपको दूसरे दिन किरायानामा तैयार करके दे दूंगा। चार-पांच दिन बीत जाने के बाद परिवादी ने किरायानामा चाहा तो उक्त आरोपी ने मात्र दो स्टांपों पर किरायानामा लिखवाकर दे दिया। परिवादी ने तीसरे खाली स्टाप के बारे में पूछा तो आरोपी ने टाईप करवाते समय प्रिंट में खराब होने की बात कह दी। कुछ महिनों बाद स्कूल नहीं चलने पर उक्त भूखण्ड को खाली कर दिया गया। बाद में खाली दिए हुए चैक को वापिस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। उक्त तीनों आरोपियों ने षडयंत्र करके तीसरे खाली स्टाप पर दस लाख रूपये उधार लिखवा लिया। साथ ही खाली चैक में राशि भरकर बैंक से चैक बांउस करवा लिया। उक्त मामले की जब परिवादी को सूचना मिली तो दंग रह गया। उक्त भूखण्ड का परिवादी थेबड़ ने पूरा किराया भी चुका दिया था। तीनों
व्यापारियों से परेशान होकर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया। आरोपी दिनेश अग्रवाल अपराधिक प्रवृति का होने के कारण से पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका हैं।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !