पाटन--ग्राम पंचायत रायपुर के राजस्व ग्राम काचरेडा मैं आज शाम 5:00 बजे अचानक आई तेज आंधी व बारिश से पड़ोसी किशन सिंह राजपूत की ईंटों की दीवार गिरने से बीपीएल परिवार का आशियाना उजड़ गया तथा दादी पोता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको ग्रामीणों की मदद से राजकीय रैफरल चिकित्सालय पाटन लाया गया। पूर्व सरपंच माला राम ने बताया की श्रवण देवी पत्नी स्वर्गीय बंशी राम धानका का परिवार बीपीएल में है और वे लोग एक मकान व एक रसोई में गुजर बसर कर रहे हैं । आज शाम को एकदम से आए अंधड से पड़ोसी के मकान की दीवार गिर जाने से श्रवण देवी के मकान व रसोई टूट कर गिर गई जिससे श्रवण देवी व उसका पोता घायल हो गया। श्रवण देवी की उम्र 80 वर्ष है तथा उसके परिवार में 9 सदस्य हैं वो सभी एक मकान व रसोई में रह कर गुजर-बसर कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह परिवार बीपीएल में आता है परंतु इस परिवार को सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पाई।